पुलिस पर समझौते के लिए दबाव का आरोप

गंगानगर थाना क्षेत्र की जी-37 काशीराम योजना निवासी प्रियंका और पति प्रवीण शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायत सुन रहे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की सुबह वे घर में पूजा-अर्चना कर रहे थे तभी अमन रावत पहुंचे और विरोध करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 07:00 AM (IST)
पुलिस पर समझौते के लिए दबाव का आरोप
पुलिस पर समझौते के लिए दबाव का आरोप

जेएनएन, मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र की जी-37 काशीराम योजना निवासी प्रियंका और पति प्रवीण शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायत सुन रहे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की सुबह वे घर में पूजा-अर्चना कर रहे थे, तभी अमन रावत पहुंचे और विरोध करने लगे। इस पर पति की उनसे कहासुनी हो गई। आरोप है कि अमन ने पति के चेहरे पर बैट से वार कर दिया, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। आरोप है कि अब दारोगा ने समझौते को दबाव बनाया। मना करने पर जानलेवा हमले की बजाए मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। अब आरोपित पक्ष उन्हें धमकी दे रहा है। इस दौरान उनके साथ सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडे, अशोक शर्मा, सूरजपाल आदि मौजूद थे। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि आरोप गलत है। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

गढ़ रोड पर शाहजहांपुर में बाइक सवार की मांझे से गर्दन कटी, गंभीर

जेएनएन, मेरठ। किठौर के शाहजहांपुर में बाइक सवार युवक मांझे की चपेट में आ गया। मांझा गर्दन पर फंसने से गला कट गया, जिससे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे आनंद अस्पताल में भर्ती करा दिया।

प्रतापनगर निवासी वकील अरुण गढ़मुक्तेश्वर से बाइक पर सवार होकर मेरठ लौट रहा था। गढ़ रोड पर किठौर के शाहजहांपुर स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पास पहुंचा। तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा गर्दन में फंसने से गला कट गया, जिससे बाइक गिरकर काफी दूर तक फिसलती रही। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद भीड़ उसे लेकर स्थानीय डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। प्रथम उपचार देने के बाद उसे मेरठ में लाकर आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सड़क पर चाइनीज मांझे की वजह से अन्य कई वाहन चालक भी बाल बाल बच गए है। इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने हादसे की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी