Accident In Bulandshahr: महिला शिक्षक की ट्रैक्‍टर-ट्रॉली की टक्‍कर में दर्दनाक मौत, पांच माह की थी गर्भवती

बुलंदशहर के अनुपशहर क्षेत्र में स्‍कूल के अनुदेशक पद पर तैनात गर्भती महिला शिक्षक की ट्रैक्‍टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 04:15 PM (IST)
Accident In Bulandshahr: महिला शिक्षक की ट्रैक्‍टर-ट्रॉली की टक्‍कर में दर्दनाक मौत, पांच माह की थी गर्भवती
बुलंदशहर हादसे में महिला शिक्षक की मौत।

बुलंदशहर, जेएनएन। जनपद के अनुपशहर क्षेत्र में स्‍कूल के अनुदेशक पद पर तैनात गर्भती महिला की ट्रैक्‍टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजवा दिया। साथ ही वाहन को कब्‍जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया। अनूपशहर के गांव सिरोरा में कला अनुदेशक पद पर तैनात थी। जिसे स्कूल जाते समय पिपरमेंट से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंजलि 5 माह की गर्भवती थी।

गुरुवार को सुबह अनूपशहर के मोहल्ला परकोटा निवासी संतोष कुमार सिद्ध की 32 वर्षीय पुत्री अंजलि अपने भाई अभिषेक के साथ स्कूटर पर बैठ कर गांव सिरोरा स्थित स्कूल जा रही थी। तभी गांव के निकट पहुंचने पर तेज गति से आ रहे पिपरमेंट से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अनूप शहर कोतवाली पुलिस ने अंजलि के शव को चिकित्सालय से जाकर चिकित्सक को दिखाया। जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

सवा साल पहले ही हुई थी शादी

अंजलि की सवा वर्ष पूर्व मथुरा निवासी गौरांग उपमन्यु के साथ शादी हुई थी। वह 5 माह से गर्भवती थी सिरोरा स्कूल में वर्ष 2013 से कला अनुदेशक के रूप में कार्य कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही अनेक शिक्षक परिजन मौके पर एकत्र हो गए। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद चालक टोला को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। 

chat bot
आपका साथी