शहर विधायक के फर्जी लेटर हेड पर बनाए जा रहे आधार कार्ड

शहर विधायक रफीक अंसारी ने फर्जी लेटर हेड पर आधार कार्ड बनाने की शिकायत की जिस पर पुलिस ने एक जन सेवा केंद्र के मालिक को हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:41 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 03:41 AM (IST)
शहर विधायक के फर्जी लेटर हेड पर बनाए जा रहे आधार कार्ड
शहर विधायक के फर्जी लेटर हेड पर बनाए जा रहे आधार कार्ड

मेरठ, जेएनएन। शहर विधायक रफीक अंसारी ने फर्जी लेटर हेड पर आधार कार्ड बनाने की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने एक जन सेवा केंद्र के मालिक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवक से बरामद हुए शहर विधायक के लेटर हेड की जाच की जा रही है। लिसाड़ी गेट थाने में शहर विधायक रफीक अंसारी ने शिकायत की, जिसमें कहा गया कि लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में चल रहे जन सेवा केंद्र पर उनके नाम के फर्जी लेटर हेड का प्रयोग कर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं । विधायक की शिकायत पर पुलिस ने जन सूचना केंद्र के मालिक को हिरासत में ले लिया है। एसएसआइ उपेंद्र ने बताया कि जन सेवा केंद्र स्वामी के पास से मिला विधायक का लेटर हेड उनके वास्तविक लेटर हेड से मिलान किया जा रहा है। अभी तक लेटर हेड फर्जी होने की पुष्टि नहीं हुई है। जाच पड़ताल के बाद ही जन सेवा केंद्र के स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी