मेरठ : मैनेजर बनवाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठगे, झूठे केस में भी फंसाने की धमकी

Cheating In Meerut मेरठ में मैनेजर बनवाने के नाम पर 60 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह ठगी यहां पर किसान के बेटे के साथ हुई है। अब आरोपित झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 02:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 02:15 PM (IST)
मेरठ : मैनेजर बनवाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठगे, झूठे केस में भी फंसाने की धमकी
Cheating In Meerut मेरठ में साठ हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Cheating In Meerut किसान के बेटे को मैनेजर बनवाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठग लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र देने पर किसान ने आरोपित से रुपये वापस मांगे तो उसने अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाने पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।

यह है पूरा मामला

भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचगांव पट्टी अमर सिंह निवासी ब्रहम पाल किसान है। दो साल पहले ब्रहम पाल की मुलाकात मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी लालमन सिसोदिया से हुई थी। उसने किसान के बेटे मार्शल को टायर कंपनी में मैनेजर बनवाने का झांसा देकर 60 हजार रूपये ठग लिए। एक साल बीत जाने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिली तो ब्रहम पाल ने लालमन से रूपये वापस मांगने शुरू कर दिए। जिस वजह से आरोपित ने किसान को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जिसका पता चलते ही किसान आरोपित के घर पहुंचा, लेकिन उसने अभद्रता करते हुए ब्रहम पाल और उसके बेटे को भगा दिया। शिकायत रहे सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सदर बाजार थाने में पुलिस के सामने भिड़े लड़का-लड़की पक्ष

मेरठ। लड़के को अनफिट बताकर लड़की ने साथ रहने से किया इनकार। सदर बाजार थाने में दोनों पक्षों में पुलिस के सामने हुई मारपीट। रजबन के बड़ा बाजार की रहने वाली लड़की की शादी 11 अप्रैल को पल्लवपुरम के रहने वाले अंकित के साथ हुई थी। लड़की का कहना है कि अंकित अनफिट है, जो रिलेशन नही बना पाता है। इसी वजह से वह उसके साथ रहना नहीं चाहती।

लड़की ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष सदर बाजार थाने आ गए, जहां पर लड़की ने अंकित के साथ जाने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में थाने पर ही जमकर हंगामा हो गया। पुलिस के सामने दोनों पक्ष भीड़ गए। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। उसके बाद लड़की पक्ष की तहरी लेकर कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी