ईद पर 242 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की निगरानी

ईद पर शहर और देहात में चप्पे चप्पे पर पुलिस लगा दी गई है। सोशल साइट्स पर एक्टिव रहने वाले लोगों की भी निगरानी होगी। 242 संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर एसटीएफ और साइबर सेल नजर रखेगी। 52 वाट्सएप ग्रुप भी चिह्नित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:06 AM (IST)
ईद पर 242 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की निगरानी
ईद पर 242 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की निगरानी

मेरठ, जेएनएन। ईद पर शहर और देहात में चप्पे चप्पे पर पुलिस लगा दी गई है। सोशल साइट्स पर एक्टिव रहने वाले लोगों की भी निगरानी होगी। 242 संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर एसटीएफ और साइबर सेल नजर रखेगी। 52 वाट्सएप ग्रुप भी चिह्नित किए गए हैं। आइजी प्रवीण कुमार ने सोशल साइट्स पर माहौल बिगाड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए चार ड्रोन रहेंगे। आइजी प्रवीण कुमार ने भी रविवार देर रात शहर के बेगमपुल, हापुड् अड्डा और तेजगढ़ी तथा एल ब्लाक चौकी पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र सिंह और सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे। पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा शहर : पुलिस ने शहर में पांच जोन और 15 सेक्टर व्यवस्था लागू कर दी है। जनपद में तीस सेक्टर बनाए गए है। तीन कंपनी पीएसी और पांच कंपनी आरएएफ लगा दी गई है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। बाइक पर बेवजह निकलने वालों के वाहन सीज कर दिए जाएगे। कप्तान ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पांच थानों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया :

लिसाड़ीगेट, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, नौचंदी और लालकुर्ती थाने को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। वहां पर आरएएफ और अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी पुलिस के साथ रखा गया है। धर्म गुरुओं से अपील की जा रही है कि लोगों को समझाएं। पुलिस भी रात में लोगों को अलर्ट करेगी। घर पर ही अदा होगी ईद की नमाज : ईद की नमाज भी घर पर अदा करनी होगी। धर्मगुरुओं ने उसे स्वीकार कर लिया है। सभी धर्मगुरु इसकी अपील भी कर रहे है। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते काफी लोगों ने ऑनलाइन ईद मुबारक देने का निर्णय लिया है।

------------

ऐसे होगा सुरक्षा चक्र

40 इंस्पेक्टर

200 दारोगा

500 सिपाही

02 कंपनी आरएएफ

03 कंपनी पीएसी

09 पुलिस उपाधीक्षक

04 एएसपी

chat bot
आपका साथी