23वीं अंतर वाहिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, छठी वाहिनी का कब्जा

रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी (आरआरएफ) के मैदान में चल रही चार दिवसीय 23वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 07:00 AM (IST)
23वीं अंतर वाहिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, छठी वाहिनी का कब्जा
23वीं अंतर वाहिनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, छठी वाहिनी का कब्जा

मेरठ,जेएनएन। रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी (आरआरएफ) के मैदान में चल रही चार दिवसीय 23वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर मेजबान छठी वाहिनी पीएसी की टीम ने अपना कब्जा कर परचम लहराया। सभी टीमों के जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि 44वीं वाहिनी पीएसी के उप-सेनानायक देवेंद्र भूषण रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रामरतन सिंह ने मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय कराया, इसके बाद खिलाड़ियों को मेडल बांटे गए। वहीं विजेता टीम को चल वैजयंती प्रदान की गई। प्रतियोगिता में छठी वाहिनी विजेता और संयुक्त रूप से आठवीं वाहिनी बरेली और 44वीं वाहिनी मेरठ टीम उप-विजेता रहीं। 43वीं वाहिनी पीएसी एटा के विरेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

आखिरी दिन हुए ये खेल

- डकेथलॉन : प्रथम छठी वाहिनी मेरठ से राजीव कुमार, द्वितीय छठी वाहिनी मेरठ से अमित रघुवंशी और तृतीय स्थान पर 9वीं वाहिनी मुरादाबाद से संतोष गौड़ रहे।

- मैराथन : प्रथम 44वीं वाहिनी मेरठ के नवीन कुमार, द्वितीय 43वीं वाहिनी एटा के नरेंद्र कुमार, तृतीय स्थान 8वीं वाहिनी बरेली के ताराचंद, चतुर्थ स्थान 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर के उमाशंकर, पंचम स्थान 9वीं वाहिनी मुरादाबाद के जयगोपाल और षष्टम स्थान पर 44वीं वाहिनी मेरठ के गिरजेश सिंह रहे।

- हैमर थ्रो : प्रथम स्थान छठी वाहिनी मेरठ से दीपक चौहान, द्वितीय 23वीं वाहिनी मुरादाबाद से मुनेंद्र कुमार और तृतीय स्थान पर 28वीं वाहिनी इटावा से विनोद रहे।

- 400 मीटर रिले दौड़ : प्रथम छठी वाहिनी मेरठ से राजीव कुमार, सितेंद्र कुमार, जितेंद्र मलिक और पुनीत कुमार को चुना गया। द्वितीय स्थान पर 23वीं वाहिनी मुरादाबाद से सुमित, बलराम, सुभाष चंद और प्रशांत को रहे। तृतीय स्थान पर 44वीं वाहिनी मेरठ से देवेंद्र कुमार, मनोज, जयवीर सिंह और विपिन कुमार रहे।

- 166 मीटर रिले दौड़ : प्रथम स्थान छठी वाहिनी मेरठ से भूपेंद्र, आयुष, मौ. वसीम और निशांत, द्वितीय स्थान पर 24वीं वाहिनी मुरादाबाद से सुधीर, कश्मीर, शीषपाल, हिमांशु तोमर, तृतीय स्थान पर 47वीं वाहिनी गाजियाबाद से कल्याण, दीपक, नरेश और नीरज के नाम घोषित किए गए।

chat bot
आपका साथी