बढ़ते अपराध के विरोध में सड़क पर उतरे शिव सैनिक

मेरठ : सत्ता परिवर्तन के बाद भी अपराध का बढ़ता ग्राफ और लव जेहाद पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 02:05 AM (IST)
बढ़ते अपराध के विरोध में सड़क पर उतरे शिव सैनिक
बढ़ते अपराध के विरोध में सड़क पर उतरे शिव सैनिक

मेरठ : सत्ता परिवर्तन के बाद भी अपराध का बढ़ता ग्राफ और लव जेहाद पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में गुरुवार को शिव सैनिकों ने जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौपा। इस दौरान जुलूस में शामिल शिव सैनिक भी नियमों को दरकिनार कर बाइक पर कानून तोड़ने नजर आए।

शिव सैनिकों ने बढ़ते अपराध और लव जिहाद पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जुलूस निकाला। विभिन्न रास्तों से होकर जुलूस कमिश्नरी पार्क पर पहुंचा। कमिश्नरी पर पहुंचे शिव सैनिकों ने प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। जिला प्रमुख धमर्ेंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी अपराध पर अपराधियों पर लगाम नहीं लग सकी है। जिस कारण आम जनता में दहशत का माहौल है। उधर, लव जिहाद के कारण भी ¨हदु समाज की लड़कियों को भ्रमित किया जा रहा है। कई मामले सामने आ चुके हैं। जिससे भारी तनाव की स्थिति भी जनपद में बन चुकी है। इसके बाद भी पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं। अपनी मांगों को लेकर शिव सैनिकों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप दिया। उधर, प्रदर्शन के दौरान खुद शिव सैनिक भी नियमों को उल्लंघन करते नजर आए। बाइक पर स्टंट करते कई शिव सैनिक दिखे। इस दौरान संजय गुप्ता, चहन सिंह बालियान, मनोज विश्नोई, धीरज गोयल, जिले ंिसह, मन मोहन शर्मा, सुमित राजपूत, विकास सैनी, देव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। एसपी ट्रैफिक किरण यादव का कहना है सड़कों पर नियमों को तोड़ा है तो जांच करा ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी