टाउन हॉल में ताला लगा तो निगम में होने लगी पार्किग

मेरठ : नगर निगम द्वारा टाउन हॉल, सड़क पटरी तथा सार्वजनिक स्थलों पर ठेका छोड़कर कराई जाने वाली पार्किग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 01:58 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:58 AM (IST)
टाउन हॉल में ताला लगा तो निगम में होने लगी पार्किग
टाउन हॉल में ताला लगा तो निगम में होने लगी पार्किग

मेरठ : नगर निगम द्वारा टाउन हॉल, सड़क पटरी तथा सार्वजनिक स्थलों पर ठेका छोड़कर कराई जाने वाली पार्किग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर है। जिसपर नगर आयुक्त से कोर्ट ने जवाब मांगा है। इस कार्रवाई के चलते निगम ने टाउन हॉल में परिसर में पार्किग बंद कराकर ताला डाल दिया है। यहां ताला लगने पर रविवार को नगर निगम परिसर में पार्किग की गई।

निगम हर वर्ष शहर में 18 स्थानों पर पार्किग के ठेके जारी करता है। लेकिन इस बार कोर्ट केस है। अवमानना याचिका से निगम प्रशासन डरा हुआ है। लिहाजा इस बार मात्र चार स्थानों पर ही पार्किग के ठेके जारी किए गए। इनकी भी नीलामी अभी तक नहीं हो सकी है। टाउन हॉल परिसर का जिक्र याचिका में प्रमुखता से है लिहाजा यहां पार्किग को बंद कराकर ताला डाल दिया गया है। ठेकेदार और यहां वाहन खड़ा करने वाले लोग परेशान हैं। रविवार को निगम कार्यालय बंद था। लिहाजा निगम कार्यालय परिसर में लोगों ने बिना रोकटोक पार्किग की। सूत्रों का कहना है कि यहां पार्क किए गए वाहनों से शुल्क की वसूली भी की गई। वहीं नगर आयुक्त देवेंद्र सिंह कुशवाहा का कहना है कि निगम परिसर में भी पार्किग प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा। पार्किग शुल्क की वसूली करने वाले व्यक्ति को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी