बिजलीघर के कैशयिर से दिनदहाड़े 1.51 लाख लूटे

तमंचे की बट मारकर कैशियर को किया घायल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 09:42 PM (IST)
बिजलीघर के कैशयिर से दिनदहाड़े 1.51 लाख लूटे
बिजलीघर के कैशयिर से दिनदहाड़े 1.51 लाख लूटे

मेरठ। जिले में क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाली खाकी को एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने चुनौती दे डाली। दिनदहाड़े बिजलीघर के कैशियर को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। विरोध करने पर पीड़ित पर तमंचों की बट से प्रहार किए।

मेडिकल थाना क्षेत्र के आइ-ब्लॉक निवासी संजीव कपूर पुत्र लक्ष्मण चंद कपूर गढ़ रोड स्थित मेडिकल बिजलीघर पर कैशियर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब पौने चार बजे बिजलीघर पर दिनभर का कैश कलेक्शन करने के बाद स्कूटी से पीवीएस के पास पीएनबी बैंक शाखा जा रहे थे। बिजलीघर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दो ने तमंचे कनपटी पर लगा दिए और तीसरे ने सिर में बट मारी। सिर में बट लगते ही बदमाशों ने स्कूटी छीन ली और संजीव को धक्का देकर स्कूटी पर फरार हो गए। इस बीच साइट पर काम समाप्त करने के बाद बिजलीघर लौट रहे एसडीओ दिनेश पाल को घायल संजीव ने रोककर घटना की जानकारी ली और संजीव को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए सिसौली की तरफ निकल गए और साथ ही पुलिस को सूचना दी। एसपी देहात राजेश कुमार व सीओ सदर देहात संजीव देशवाल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों को कैशियर के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस का कहना है कि संजीव से मोबाइल या उसके जेब में हाथ नहीं लगाया।

-------

गेसूपुर के पास बरामद हुई स्कूटी

पुलिस ने बताया कि कां¨बग के दौरान स्कूटी को गेसूपुर पुल नाले से बरामद कर लिया गया। लेकिन स्कूटी की डिग्गी में रकम नहीं थी। पुलिस ने आसपास के जंगल में बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

------

..तो बढ़ जाती लूट की रकम

संजीव ने बताया कि सोमवार को बिजलीघर पर कलेक्शन की नकदी भी उसके घर पर रखी हुई थी। वह मंगलवार को पहले अपने घर जाते। वहां से उसके बाद करीब 70 हजार की नकदी को उठाकर दोनों दिनों की एक साथ पीएनबी में जमा करानी थी, लेकिन बिजलीघर से निकलते ही वह लूट के शिकार हो गए।

chat bot
आपका साथी