कबड्डी महाकुंभ शुरू, 120 टीमें पहुंची

सरधना (मेरठ): द्रोण पब्लिक स्कूल में सोमवार को चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन कबड्डी क्लस्टर का शुभा

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:12 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:12 AM (IST)
कबड्डी महाकुंभ शुरू, 120 टीमें पहुंची

सरधना (मेरठ): द्रोण पब्लिक स्कूल में सोमवार को चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन कबड्डी क्लस्टर का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी बी. चंद्रकला ने ध्वज फहरा कर और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 120 टीमें भाग ले रही हैं।

पहले दिन बालक-बालिका वर्ग के 4-4 मैच हुए। बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने कंसल पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर को हराया। दीवान पब्लिक स्कूल ने एमएम हेरिटेज हापुड़ पर जीत दर्ज की। रेड रोज पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर ने इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल गाजियाबाद को मात दी। सीएसएचपी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद को कोलम्बिया कॉन्वेंट गाजियाबाद ने हराया। बालक वर्ग में गॉडविन पब्लिक स्कूल मेरठ ने बतेसा क्रिश्चियन एकेडमी गाजियाबाद को शिकस्त दी। तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ ने गुरुराम राय पब्लिक स्कूल देवबंद को, अर्पण एकेडमी शामली ने आइआइएमटी एकेडमी मेरठ को और आरआर पब्लिक स्कूल बिजनौर ने स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना को हराया। विशिष्ट अतिथियों में आईसीआरआर के मेम्बर सेकेट्री प्रोफेसर वीके मल्होत्रा, आरएसएस के जिला संघ चालक भानुप्रताप, जिला कार्यवाहक अविरल, प्रचारक जबर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, क्षेत्रीय भाजपा उपाध्यक्ष विमल शर्मा मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधक संजय त्यागी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में चंद्रवीर पहल, दीपक शर्मा, अरशद, स्वाति, पूजा, अर्पित, ललित, अमर, उज्मा, मनोरमा, विम्मी, मनीषा, सियानंद, सचिन, उमेश आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी