40 किसानों को प्रशिक्षण दिया

मोदीपुरम (मेरठ) : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में कृषि एवं सहकार

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 01:38 AM (IST)
40 किसानों को प्रशिक्षण दिया

मोदीपुरम (मेरठ) : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में कृषि एवं सहकारिता विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में व्यवसायिक डेरी आरंभ करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में डा. संजीव बालियान कृषि राज्य मंत्री द्वारा चयनित आदर्श ग्राम रसूलपुर जाटान मुजफ्फरनगर से आए 40 प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा. बी प्रकाश ने किसानों को प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार, प्रधान वैज्ञानिक ने डेरी पशुओं के उचित भरण-पोषण पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. अनिल कुमार माथुर, प्रधान वैज्ञानिक ने पशुओं में प्रजनन संबंधी समस्याओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। डा. नेमी चंद, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने पशुओं की प्रमुख बीमारियों के बारे में बताया तथा किसानों से आग्रह किया कि प्रत्येक पशु का प्रतिवर्ष टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि पशुओं को खुरपका, मुंहपका, व गलघोटु नामक बीमारियों से बचाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंत में डा. महेश कुमार, प्रधान वैज्ञानिक ने जल प्रबंधन व गोबर निस्तारण के विषय में किसानों को जागरुक किया। इस दौरान किसानों ने अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान सुनील कुमार, डा. अर¨वद, सुशील पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी