ब्राह्माण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 153 की मिली कुंडली

मेरठ : अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा व युवा ब्राह्माण समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को राधा- गोविंद

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 01:51 AM (IST)
ब्राह्माण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 153 की मिली कुंडली

मेरठ : अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा व युवा ब्राह्माण समाज सेवा समिति की ओर से रविवार को राधा- गोविंद मंडप में ब्राह्माण युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। इसमें 11 ब्राह्माणों को ब्राह्माण शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया और 51 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।

शुभारंभ पं. बटुकेश्वर शास्त्री ने स्वास्तीवाचन व कवयित्री तुषा शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया। मुख्य अतिथि पं. ओमप्रकाश रहे। उद्घाटन पं. धर्मेंद्र शर्मा व डा. संदीप पाराशर ने किया। दीप प्रज्जवलन पं. कृष्ण कुमार शर्मा व पं. जितेंद्र मणि शर्मा ने किया। इस दौरान जीवन साथी परिचय पुस्तिका का विमोचन डा. वेद दीक्षित, संजय शर्मा एडवोकेट ने किया। मुख्य वक्ता डा. ज्ञानेंद्र शर्मा व डा. सुधीर शर्मा ने एकजुटता की अपील की।

महासभा के महासचिव ने बताया कि 11 ब्राह्माणों को ब्राह्माण शिरोमणि, 51 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिए विशिष्ट सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में करीब 250 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इनमें 153 जोड़ों की कुंडली का मिलान हुआ और शादी की तिथि निर्धारित की गयी। विशिष्ट अतिथि पं. विश्वनाथ दधीची, पं. विमल शर्मा, पं. अरुण वशिष्ट, सुनील भराला, टीडी भारद्वाज, एके शर्मा, अशोक शर्मा, रामेंद्र शर्मा रहे। सतेश्वर दत्त शर्मा, हरिशंकर शर्मा, बिट्टू पंडित, अमित दीक्षित, भूपेंद्र उपाध्याय, सुमित शर्मा, चिन्मय भारद्वाज का सहयोग रहा।

इनसेट :::::

महासभा के अध्यक्ष ने किया किनारा

महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने खुद को आयोजन से अलग कर लिया। उन्होंने आयोजकों पर मनमानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। महासभा का लैटरपेड महासचिव राजकुमार शर्मा प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें महासभा से निष्कासित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी