मार्केटिंग मैनेजर के बंद मकान में चोरी

मेरठ : सुशांत सिटी में चोरों ने मैनकाइंड के मार्केटिंग मैनेजर के बंद मकान पर धावा बोल दिया। उन्होंने

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:58 AM (IST)
मार्केटिंग मैनेजर के बंद मकान में चोरी

मेरठ : सुशांत सिटी में चोरों ने मैनकाइंड के मार्केटिंग मैनेजर के बंद मकान पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहा से लाखों का माल पार कर लिया। इस दौरान तोड़फोड़ भी की।

मोदीनगर निवासी मनोज सक्सेना ने टीपीनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित सुशांत सिटी कालोनी में तीन साल पहले जेड-पी 252 मकान बनाया था। मनोज मैनकाइंड दवा कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं। वह परिवार के साथ मोदीनगर में रहते हैं और मकान तब से खाली है। बुधवार को वह मकान पर आए, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने पूरा घर खंगाल रखा था। दरवाजों व अलमारियों में लॉक होने के चलते चोरों ने तोड़फोड़ की। उन्होंने लाखों की हानि की आशंका जताई है। पानी की टोटी व गेट के शीशे तोड़ दिए। चोर मकान में रखा सामान भी ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। मनोज ने सवाल उठाया है कि कालोनी में प्रवेश का एक ही गेट है, जिस पर सिक्योरिटी रहती है, फिर चोर अंदर कैसे घुस गए। उनका कहना है कि तीन साल से सिक्योरिटी के हर माह का खर्च देना उनका बेकार चला गया। आरोप है कि उन्होंने चोरी की जानकारी सिक्योरिटी इंचार्ज को दी, लेकिन उसने गंभीरता नहीं दिखाई। एसओ टीपीनगर रनवीर यादव का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। इधर, सिक्योरिटी इंचार्ज नारायण सिंह ने कहा कि मकान जोनल पार्क सेक्टर में है। वहां पर अधिकांश खाली प्लॉट हैं। मकान बाहर से बंद था। इसलिए रात में अंदर घुसने के बारे में जानकारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी