युवती की बरामदगी को लेकर थाने में हंगामा

मेरठ : नूरनगर से अगवा हुई युवती की बरामदगी को लेकर भाजपा नेताओं के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों ने शुक्

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 04:08 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 04:08 AM (IST)
युवती की बरामदगी को लेकर थाने में हंगामा

मेरठ : नूरनगर से अगवा हुई युवती की बरामदगी को लेकर भाजपा नेताओं के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को ब्रह्मापुरी थाने में हंगामा काटा। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवती के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के जल्द पकड़ने व युवती की बरामदगी का वादा किया।

नूरनगर निवासी युवती (19 वर्षीय)13 नवंबर को लापता हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने लावड़ निवासी बिटटू के कब्जे में युवती के होने की आशंका पुलिस से जताई थी। शुक्रवार को परिजन भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ब्रहमपुरी थाने पहुंचे और युवती की बरामदगी को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस से तीखी कहासुनी हो गई।

युवती के परिजनों ने इंस्पेक्टर को बताया कि लावड़ निवासी अमित, बिटटू का दोस्त है। आरोप लगाया कि अमित और उसकी बहन ने मिलकर उनकी बेटी को अगवा किया और फिर उन्होंने बिटटू के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी बृजमोहन यादव ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों पर अपनी जांच कर रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।

युवती बरामद नहीं तो दुष्कर्म कैसा?

मेरठ : भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी बृजमोहन यादव से कहा कि फिलहाल अगवा और दुष्कर्म की रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ दर्ज करें, लेकिन इंस्पेक्टर ने दो टूक कहा कि जब युवती बरामद ही नहीं हुई और न ही डाक्टरी हुई तो दुष्कर्म कैसे दर्ज होगा? जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता चुप्पी साध गए। फि र पीड़ित की ओर से युवती को अगवा करने की तहरीर दी गई।

chat bot
आपका साथी