'डाक्टर-मरीज संबंध को बनाएंगे सेहतमंद'

मेरठ : इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. जेवी चिकारा ने कहा है कि मरीज व चिकित्सक के

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:53 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:53 AM (IST)
'डाक्टर-मरीज संबंध को बनाएंगे सेहतमंद'

मेरठ : इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. जेवी चिकारा ने कहा है कि मरीज व चिकित्सक के बीच विश्वास बनाने की दिशा में और बेहतर काम करेंगे। उन्होंने माना कि मेरठ में आए दिन चिकित्सक व मरीजों के परिजनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से माहौल बिगड़ा है।

इसके अलावा मंगलवार देर रात नई टीम गठित हुई। इसका गठन चुनाव के माध्यम से हुआ। इसमें 568 चिकित्सकों ने पंजीकरण कराया और 475 वोट पड़े। नई टीम में अध्यक्ष पद पर डा. जेवी चिकारा, उपाध्यक्ष पद पर डा. अनीश व सचिव पद पर डा. नवनीत अग्रवाल को चुना गया। डा. प्रदीप बंसल वित्त सचिव, डा. अंजू रस्तोगी सोशल सेक्रेटरी, डा. अमिताभ गौतम साइंटिफिक सेक्रेटरी व डा. दिनेश अग्रवाल को लाइब्रेरी सेक्रेटरी चुना गया। वहीं, एक्जीक्यूटिव मेंबर्स में डा. पीके गुप्ता, डा. कपिल गर्ग, डा. एनके शर्मा, डा. नीरज गोयल, डा. रवि भगत, डा. विनीत सक्सेना, डा. दीपक गोयल एवं डा. सम्यक जैन समेत आठ लोग शामिल हैं।

आइएमए सीजीपी मेरठ सब फैकल्टी में असिस्टेंट डायरेक्टर डा. पीके जैन, असिस्टेंट सेक्रेटरी डा. सुरेश किरन व मेंबर्स में डा. विधि तिवारी, डा. एमके बंसल, डा. सुशील कुमार, डा. अजय गोयल एवं डा. टीआर सिरोही शामिल हैं। आइएमए एमएमएस मेरठ चैप्टर में चेयरमैन के पद पर डा. अवधेश जैन, वाइस चेयरमैन डा. एनके गुप्ता, सेक्रेटरी डा. शांति स्वरूप, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. विनय अग्रवाल और डा. योगेश्वर गुप्ता, जबकि मेंबर्स में डा. अशोक गर्ग, डा. ओपी गुप्ता, डा. वीके गुप्ता व मेजर के गोपाल चयनित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी