मूंछ देखकर पहचाना कि यह हिटलर है

By Edited By: Publish:Thu, 07 Mar 2013 01:48 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2013 01:49 AM (IST)
मूंछ देखकर पहचाना कि यह हिटलर है

मेरठ: अरे मैने तो मूंछ देखकर पहचाना की यह तो तानाशाह हिटलर का फोटो है। चलो यार अब हिस्ट्री नहीं रटनी पडे़गी। जो भी हो पेपर अच्छा हुआ है। बुधवार को आईसीएसई दसवीं के परीक्षार्थियों के मुंह से यह बात सुनने को मिली। इतिहास का पेपर देकर निकले छात्र छात्राओं ने पेपर को अपेक्षाकृत अच्छा बताया, लेकिन कुछ सवालों को लेकर वह परेशान नजर आए।

सुबह की पाली में आईसीएसई दसवीं की हिस्ट्री और सिविक्स के पेपर देकर निकली सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की छात्राएं दिव्यांशी, वैष्णवी ने पेपर को ईजी बताया। दीक्षा, श्रेया, सरनप्रीत, आशी ने पेपर को ठीक-ठाक बताते हुए कहा कि सेकेंड पार्ट के प्रश्न थोड़े लेंदी रहे। एक एक नंबर के प्रश्न भी काफी करंट चीजों पर पूछे गए थे, मनी बिल भी पूछा गया था। प्रश्नपत्र में हिटलर की तस्वीर देखकर उस नेता के विषय में पहचाना था। कई छात्राओं ने बताया कि उन्होंने तो मूंछ देखकर हिटलर को पहचाना। दो नंबर के प्रश्न को कई छात्राओं ने कहा कि अगर चार नंबर में यह प्रश्न पूछा गया होता तो उन्हें मजा आ जाता। परीक्षा देकर निकली कुछ छात्राओं का तो यह कहना था चलो अब उन्हें हिस्ट्री नहीं पढ़नी पड़ेगी। शाम की पाली आईएससी-12 वीं के छात्र छात्राओं ने इकोनोमिक्स की परीक्षा दी। छात्रों ने पेपर को अपेक्षाकृत ईजी बताया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी