जब भी मिलता है मौका, रोपने लगते पौधा

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून यदि देखना है तो मुहम्मदाबाद ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 11:16 PM (IST)
जब भी मिलता है मौका, रोपने लगते पौधा
जब भी मिलता है मौका, रोपने लगते पौधा

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून यदि देखना है तो मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से सटे हलीमाबाद गांव स्थित हरिराम राष्ट्रीय आइटीआई स्कूल में आइए। इसके प्रबंधक बब्बन यादव अपने फुर्सत के पल में पर्यावरण को बचाने के लिए अपने विद्यालयों के आसपास पौधे लगाकर लोगों को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। हमें इन से सीख लेनी चाहिए। वह कहते हैं कि वृक्ष ही हमारे जीवनदाता हैं।

पेड़ पौधों का का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है। मुनष्य गौण लाभों को महत्व देते हुए इनका लगातार दोहन करता चला जा रहा है। शुद्ध वातावरण के लिए मानव जीवन में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। श्री यादव ने अपने सभी पांच विद्यालयों के आसपास व परिसर में फलदार से लगायात छायादार वृक्षों को लगा रखा है। विद्यालयों के अध्यापकों एवं छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीख देते रहते हैं। बच्चों की कक्षाओं में भी जाकर भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी ¨चतित रहते हैं। अपने गांव प्रधानपुर में भी अच्छी खासी बागवानी कर रखे है। उन्हें अपने घर व स्कूल के आसपास कहीं भी खाली जमीन दिखी नहीं कि उसमें कोई न कोई पौधा रोप डालते हैं। इनके द्वारा रोपी गई हरियाली देखकर आसपास के गांवों के लोग भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहते। उनका कहना है कि जागरण द्वारा चलाया गया जीवनदाता अभियान भी हम जैसे लोगों को और प्रेरित कर रहा है। जागरण की इस अभियान की जितनी भी सराहना की जाए कम है।

chat bot
आपका साथी