ग्रामीणों ने किया विरोध, कचरा लगा नगर पंचायत का ट्रैक्टर वापस

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) नगर पंचायत क्षेत्र से का कूड़ा कचरा आबादी से बाहर सड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:09 AM (IST)
ग्रामीणों ने किया विरोध, कचरा लगा नगर पंचायत का ट्रैक्टर वापस
ग्रामीणों ने किया विरोध, कचरा लगा नगर पंचायत का ट्रैक्टर वापस

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : नगर पंचायत क्षेत्र से का कूड़ा कचरा आबादी से बाहर सड़क के किनारे डंप करने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध पर कचरा लदे ट्रैक्टरों को वापस जाना पड़ा। हिकमा चट्टी से थोड़ी दूर आगे पुराघाट मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन के आस पास आबादी वाला ग्रामीण क्षेत्र है। सड़क से हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। किनारे ही पीपल का वृक्ष है जिसकी लोग पूजा-अर्चना करते हैं।इसी सड़क के किनारे लंबी-चौड़ी खाली पड़ी जमीन पर कुछ दिनों से नगर पंचायत का कूड़ा कचरा डंप किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन कारोबारियों की शह पर सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीनों पर कूड़ा कचरा डंप कर जमीन पाट रहे हैं। इससे फैलती दुर्गंध से लोगों का आना-जाना दुश्वार है। मंगलवार को जब नगर पंचायत के ट्रैक्टर कचरा लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने तीखा विरोध किया। कहा कि किसी कीमत पर कचरा डंप करने नहीं देंगे। चाहे इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय का घेराव ही क्यों न करना पड़े। इस दौरान सफाई कर्मियों से कहासुनी भी हुई लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बिना कूड़ा कचरा गिराए ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर सफाईकर्मी वापस चले गए। विरोध के दौरान गांव निवासी समाजसेवी प्रमोद राय, महेंद्र चौहान, रामू राजभर, कन्हैया चौहान, शिवनारायण राय, मूलचंद राजभर, नीरज राय, जयप्रकाश राजभर ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी