नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 08:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:10 AM (IST)
नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : क्षेत्र के ग्रामसभा मोलनापुर दलित बस्ती के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम बाबूलाल दूबे को पत्रक सौंप कर नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप था कि ग्रामसभा में जिला पंचायत द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है मगर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उक्त निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है यहां तक कि निर्माण हो चुके भाग को मिट्टी से जबरन पाट दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह ग्रामसभा की नहीं बल्कि निजी भूमि है। यहां नाली निर्माण नहीं कराया जा सकता। उक्त प्रकरण को लेकर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा और वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते थे। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही तहसीलदार एवं लेखपाल को मौके पर भेज कर नाली निर्माण में उत्पन्न बाधाओं को दूर की जाएगी। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। राजेंद्र प्रसाद, शिवशरण, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, मुंद्रिका देवी, निर्मला, सावित्री, दुर्गावती, संजीत राव, हरिद्र, अमरजीत सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।

chat bot
आपका साथी