प्रधान संग ग्रामीण पहुंचे तहसील मुख्यालय, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी में रास्ता निर्माण को लेकर हुए वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:22 PM (IST)
प्रधान संग ग्रामीण पहुंचे तहसील मुख्यालय, किया प्रदर्शन
प्रधान संग ग्रामीण पहुंचे तहसील मुख्यालय, किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी में रास्ता निर्माण को लेकर हुए विवाद में महिला द्वारा प्रधानपति सहित उनके चार परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर सोमवार को प्रधान रंजना ¨सह के नेतृत्व में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम निरंकार ¨सह को सौंप कर मांग पूरी करने की आवाज बुलंद की। इस पर एसडीएम ने ¨बदुवार सभी मांगों की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से प्रधान रंजना ¨सह, अनिल ¨सह व ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत दुबारी के बिग्रहपुर में बीते 18 मई को बिना किसी विवाद के खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा था लेकिन गांव की ही एक महिला ने मारपीट का झूठा आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उसे वापस लिया जाय। साथ ही तहसील पर तैनात संग्रह चपरासी की जांच कराई जाय, पात्र गृहस्थी राशनकार्ड का सत्यापन जल्द कराया जाय। डीह स्थान पर अवैध कब्जा तथा दुबारी मे जर्जर तार व पोल की मरम्मत किए जाने की भी मांगें शामिल थीं। इस दौरान असबुन्निशा, मरियम, रीता, बसंती, सीमा सहित दर्जनों पुरुष व महिला प्रदर्शन मे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी