गांव किसान कुंभ करेगा अन्नदाताओं को जागरूक

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे गांव किसान कुंभ का शुभारंभ क्षेत्र के दरगाह गांव से हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार आती है किसानों के हित का काम करती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 07:18 PM (IST)
गांव किसान कुंभ करेगा अन्नदाताओं को जागरूक
गांव किसान कुंभ करेगा अन्नदाताओं को जागरूक

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे गांव किसान कुंभ का शुभारंभ क्षेत्र के दरगाह गांव से हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि जब भी भाजपा की सरकार आती है किसानों के हित का काम करती है। केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की योगी सरकार किसानों के हित के लिए दर्जनों योजनाएं चला रही है। इसमें फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, अनाज खरीद योजना आदि शामिल है। अब किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो बीड़ा उठाया है, उसे हम मिलकर सफल करेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता। इसके लिए आज से प्रदेश भर में लगभग 76000 गांवों में गांव किसान कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर किसानों को उनके हित के लिए जागरूक करना तथा योजनाओं के विषय में बताना है ताकि उनको इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा के सदस्य अमित राय, मोतीलाल राजभर, शशि विश्वकर्मा, विश्वजीत राय, बिल्लू, रवींद्र राय, कैलाश यादव, ¨वध्याचल ¨सह, पवन राय, अनिल, राजेंद्र प्रसाद, मुक्तेश्वर लाल, प्रशांत गुप्ता, प्रेमचंद पटेल आदि थे। अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष ¨सह तथा संचालन महामंत्री अवधेश राय ने किया।

chat bot
आपका साथी