कोरोना से दो की मौत, 20 संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता मऊ कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1461 की जांच क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:17 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 20 संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ
कोरोना से दो की मौत, 20 संक्रमित, 68 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में गुरुवार को एंटीजन और लैब सहित 1461 की जांच कराई गई इसमें 20 संक्रमित मिले 68 लोग स्वस्थ हुए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 766 की और लैब से 695 की जांच कराई गई। इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एंटीजन से सात व लैब से 11 और ट्रूनाट से दो कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सभी लोगों को होम आइसोलेट के साथ एल-1 और एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि जनपद से अभी तक 1,90,054 का नमूना लैब भेजा गया है। 1,86,299 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1,83,587 निगेटिव है तथा 3060 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 7830 संक्रमित मिले हैं और 7354 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 62 की मौत हुई है तथा 414 सक्रिय केस है। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 2,42,563 की जांच कराई गई है।

रामपुर बेलौली: फतहपुर मंडाव ब्लाक में गुरुवार को हुए 53 एंटीजन टेस्ट में कोई पाजीटिव नहीं मिला एवं 27 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।

chat bot
आपका साथी