दलित उत्पीड़न व दहेज हत्या के दो मुकदमे दर्ज

दलित उत्पीड़न एवं दहेज हत्या के दो मुकदमे दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:12 AM (IST)
दलित उत्पीड़न व दहेज हत्या के दो मुकदमे दर्ज
दलित उत्पीड़न व दहेज हत्या के दो मुकदमे दर्ज

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर अक्टूबर 2018 एवं दिसंबर 2018 में घटित दो मामलों के बाबत मुकदमा पंजीकृत किया है। सुल्तानपुर क्षेत्र के अहमदपुर असना में जून 2015 में ब्याही गई छपरा चक मुस्तफा निवासी कैलाश की पुत्री पनवा को ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही कम दहेज लाने का आरोप लगाकर प्रताड़ति करता रहा। 05 अक्टूबर 2018 की रात लगभग 11 बजे पति दिलीप, ससुर लाचंद, सास राजकुमारी, देवर संदीप एवं ननद ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर दिया। मायके पक्ष ने जिला मुख्यालय से लेकर वाराणसी तक उसका उपचार कराया पर विवाहिता पनवा ने 24 दिसंबर 2018 को दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज न किया। अंतत: अदालत के आदेश पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो सका है।

उधर कस्बा खास निवासिनी दलित महिला इंदू के दिव्यांग पुत्र राजन का रास्ता रोक कर मुहल्ले का ही शंकर चौहान मारपीट करने लगा। मौके पर पहुंची राजन की बहन के कपड़े फाड़ अश्लील हरकत करने लगा। शोर सुनकर पहुंची इंदू संग मारपीट करते हुए शंकर के सहयोगी प्रद्युम्न, बिदू एवं गबड़ू ने महिला की सोने की चेन छीनने के साथ ही फल की बिक्री से प्राप्त साढ़े चार हजार रुपये भी छीन लिया। पुलिस ने प्राथमिकी की बजाय दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर मामला समाप्त कर दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी