सर्वर फेल होने से लेन-देन हुआ प्रभावित

रतनपुरा के डाकघर में पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन चलने से पूरा काम प्रभावित हो रहा है। डाकघर के ग्राहकों को जमा एवं निकासी न हो पाने की वजह से उन्हें प्रतिदिन उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है। डाकघर आम जनमानस के लिए बेहतरीन बैंकिग सेवा का माध्यम है। जहां पर छोटे बड़े निवेशक अपने विभिन्न जमा योजनाओं में निवेश तथा निकासी लेते हैं। परंतु आलम यह है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार सर्वर डाउन चल रहा है। जिससे डाकघर के ग्राहकों को निवेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:40 PM (IST)
सर्वर फेल होने से लेन-देन हुआ प्रभावित
सर्वर फेल होने से लेन-देन हुआ प्रभावित

जासं रतनपुरा (मऊ) : रतनपुरा के डाकघर में पिछले एक सप्ताह से सर्वर डाउन रहने की वजह से पूरा काम प्रभावित हो रहा है। डाकघर के ग्राहकों को जमा एवं निकासी न हो पाने की वजह से उन्हें प्रतिदिन उल्टे पांव लौटना पड़ रहा है। डाकघर आम जनमानस के लिए बेहतरीन बैंकिग सेवा का माध्यम है। यहां पर छोटे बड़े निवेशक अपने विभिन्न जमा योजनाओं में निवेश तथा निकासी लेते हैं परंतु आलम यह है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार सर्वर डाउन चल रहा है। इससे डाकघर के ग्राहकों को निवेश और निकासी दोनों कार्य पूरी तरह से बाधित है। डाकघर के ग्राहक प्रतिदिन आते हैं और सर्वर डाउन होने की वजह से मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। ग्राहक हृदय नारायण सिंह, जयप्रकाश पटेल, मनोज कुमार साहू, धर्मेंद्र पटेल, दुर्गेश कुमार वर्मा, ज्योतिश्वर सिंह झल्लू, शेषनाथ राम सहित अनेकों ग्राहकों ने तत्काल डाकघर का सर्वर नियमित किए जाने की मांग की है। ताकि ग्राहकों को इस डाकघर से बेहतर सेवाएं मिल सके।

chat bot
आपका साथी