पटरी गायब, आए दिन घायल हो रहे नागरिक

सड़क की पटरी गायब होने से बाइक सवार होते हैं अक्सर घायल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 05:08 PM (IST)
पटरी गायब, आए दिन घायल हो रहे नागरिक
पटरी गायब, आए दिन घायल हो रहे नागरिक

पटरी गायब, आए दिन घायल हो रहे नागरिक

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : मझवारा मोड़ क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सामने सड़क की पटरी गायब होने से बाइक सवार अक्सर घायल हो रहे हैं। दरअसल पेट्राेल पंप के तनिक पूर्व ही नगर पंचायत की सीमा समाप्त हो जाती है। इसके चलते नगर पंचायत ने सड़क की पटरी पर इंटरलाकिंग नहीं किया। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कभी सड़क की पटरियों के बाबत ध्यान नहीं दिया। पेट्रोल पंप के समीप पटरी पर लगी ईंट बरसात के दिनों में धंस जाती है। बीते कई वर्ष से यह क्रम जारी होने के चलते अब सड़क व पटरी के बीच काफी गैप हो गया है। पटरी में गड्ढे बन जाने के कारण सामने से किसी भारी वाहन के आने के चलते पटरी पर जाने वाले दोपहिया वाहन अक्सर गड्ढे में फंस जाते हैं व सवार चोहिल हो जाते हैं। बरसात के कारण गड्ढों में पानी भरा होने से सवार धोखा खा जाते हैं। पेट्रोल लेने जाने वाले दोपहिया वाहन भी अक्सर हादसे का शिकार होते हैं। नागरिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पटरी की मरम्मत कराए जाने की अपेक्षा की है।

chat bot
आपका साथी