टीबी खोजी अभियान में तीन ब्लाक फिसड्डी

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम जिला टीबी टास्क फोर्स जिला टीबी फोरम एवं सक्रिय टीबी खोज अभियान हेतु संयुक्त बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 12:31 AM (IST)
टीबी खोजी अभियान में तीन ब्लाक फिसड्डी
टीबी खोजी अभियान में तीन ब्लाक फिसड्डी

जागरण संवाददाता, मऊ : जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम जिला टीबी टास्क फोर्स, जिला टीबी फोरम एवं सक्रिय टीबी खोज अभियान हेतु संयुक्त बैठक हुई। इसमें परदहां, रानीपुर तथा घोसी ब्लाक की खराब प्रगति पर चेतावनी दी गई।

बैठक में संस्थागत प्रसव एवं जननी सुरक्षा योजना की वित्तीय एवं भौतिक कार्यक्रम की तुलनात्मक समीक्षा, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा, मातृ-मृत्यु कार्यक्रम, एचबीएनसी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कार्यक्रम, कम्युनिटी प्रोसेस कार्यक्रम, पुनरीक्षित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग कार्यक्रम एनयूएचएम कैंप की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर समस्त ब्लाकों में रैली, शार्ट मैराथन के माध्यम से कुष्ठ कलंक, भेदभाव मिटाने के लिए समाज को जागरूक किया जाना है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिद आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले औषधियों एवं सर्जिकल्स उपकरण एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु पावर के चश्में के आपूर्ति हेतु जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत क्रियान्वित हेतु डिस्ट्रिक्ट इंपैनलमेंट यूनिट का गठन तथा जनपद में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन सिस्टम मैनेजर तथा डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस मैनेजर की संविदा पर तैनाती की अवधि बढ़ाए जाने हेतु जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान विकास खंड परदहां, घोसी, रानीपुर की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि अगली समीक्षा बैठक में कमी मिली तो शासन को अवगत कराया जाएगा तथा विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जनपदीय कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला एवं पुरूष चिकित्सालय, जनपदीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक अधिकारी, चिकित्सा संघ के सदस्य, यूनीसेफ, डब्ल्यूएचओ, विकासशील सहयोगियों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी