रहे कुछ ना बाकी छठ की डाली में, अढ़तिया पूरी तैयारी में

डाला छठ पर्व की तैयारी को लेकर व्रतियों की तैयारी के साथ ही सब्जी मंडियों के अढ़तिया भी पूरी तत्परता से लगे हैं। नगर के सब्जी मंडी के साथ ग्रामीण इलाकों के करोबारी भी प्रकृति के सभी फलों सब्जियों को मंगाने में मशगूल हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:29 AM (IST)
रहे कुछ ना बाकी छठ की डाली में, अढ़तिया पूरी तैयारी में
रहे कुछ ना बाकी छठ की डाली में, अढ़तिया पूरी तैयारी में

जासं, मऊ : डाला छठ पर्व की तैयारी को लेकर व्रतियों की तैयारी के साथ ही सब्जी मंडियों के अढ़तिया भी पूरी तत्परता से लगे हैं। नगर के सब्जी मंडी के साथ ग्रामीण इलाकों के कारोबारी भी प्रकृति में होने वाले सभी फलों सब्जियों को मंगाने में मशगूल हो गए हैं। खरीदारों की भीड़ का अनुमान लगाते हुए दुकानदार अढ़तियों को अभी से अपने माल की कीमत एडवांस दे कर समय से प्राप्त कराना सुनिश्चित करने की जल्दी में लगे हैं। डाला छठ में व्रती महिलाएं अपने डाल में अधिक से अधिक फलों, सब्जियों को सजाने की मुहिम में अभी से लगी हुई हैं। इसके साथ ही कृषिमंडी के अढ़तिए भी कच्चे-पक्के फल व सब्जियों को अधिक से अधिक मंगाना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए गैर प्रांतों से फोन के माध्यम से जहां तक डील हो सकती है करने में लगे है, वहीं किन्हीं कारणों से माल के आने में कोई परेशानी की संभावना को देखते हुए गैर प्रांतों तक दौड़ लगाने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी