हैदराबाद कांड के आरोपितों का पुतला दहन

हैदराबाद में मदद के बहाने पशु चिकित्सक संग सामूहिक दुराचार एवं जलाकर मार दिए जाने की घटना से उद्वेलित युवा धर्मार्थ सेवा समिति घोसी ने रविवार की शाम को नगर के नरोखर पोखरा स्थित शिवमंदिर पर आरोपितों का पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 08:20 PM (IST)
हैदराबाद कांड के आरोपितों का पुतला दहन
हैदराबाद कांड के आरोपितों का पुतला दहन

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : हैदराबाद में मदद के बहाने पशु चिकित्सक संग सामूहिक दुराचार एवं जलाकर मार दिए जाने की घटना से उद्वेलित युवा धर्मार्थ सेवा समिति घोसी ने रविवार की शाम को नगर के नरोखर पोखरा स्थित शिवमंदिर पर आरोपितों का पुतला दहन किया। समिति के उपाध्यक्ष एवं आयोजक अंकित पांडेय ने इस निर्भया कांड की पुनरावृत्ति बताते हुए ऐसे मामलों की त्वरित सुनवाई एवं भारतीय दंड संहिता में ऐसे अपराधों के लिए वर्णित कठोरतम सजा दिए जाने को कहा। उन्होंने यह सारी प्रक्रिया अधिकतम तीन माह में पूरी कर लिए जाने को कहा है। अभिषेक वर्मा, पंकज राजभर, शिवम राय, ऋषभ श्रीवास्तव एवं श्याम चौरसिया ने जमकर नारेबाजी किया। पुतला दहन करने वालों में शामिल छात्रसंघ अध्यक्ष उद्देश्य पांडेय, महामंत्री अतुल शर्मा, मोहन गुप्ता, कमल मौर्य राजन मौर्य ने आरोपितों के जले पुतले को पांव तले रौंदकर भड़ास निकाली।

chat bot
आपका साथी