शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

शिक्षक महासंघ के बैनर तले लामबंद शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शहर के आजमगढ़ मोड़ तक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:10 PM (IST)
शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मऊ : शिक्षक महासंघ के बैनर तले लामबंद शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शहर के आजमगढ़ मोड़ तक मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

शिक्षक महासंघ के जनपदीय अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन के तहत शिक्षकों की सरकार से 12 सूत्रीय मांगे हैं। कहा कि सरकार को शिक्षकों का अपमान बंद करना होगा तथा हर कक्षा के लिए अध्यापक देना होगा। हर विद्यालय को प्रधानाध्यापक देने के साथ ही हर विद्यालय लिपिक और चपरासी की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालय में बिजली, पंखे, फर्नीचर, चारदीवारी, पीने का शुद्ध पानी, पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप की वापसी होनी चाहिए। प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जेएन द्विवेदी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के शिक्षक शामिल थे। वहीं, शिक्षकों ने छह नवंबर को लखनऊ में अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया। इस अवसर पर प्राशिसं जिला मंत्री अखिलेश्वर शुक्ल, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राम, संयुक्त मंत्री मनिराम, राशिद जमाल उपाध्यक्ष, घनश्याम यादव, प्रवीण कुमार राय, सुरेंद्रनाथ यादव, सिद्धनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी