छात्रनेता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के बीबीपुर निवासी छात्रनेता जयनाथ निषाद ने सहयोगियों संग पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को पत्रक सौंप जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 05:17 PM (IST)
छात्रनेता ने लगाई सुरक्षा की गुहार
छात्रनेता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

जासं, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के बीबीपुर निवासी छात्रनेता जयनाथ निषाद ने सहयोगियों संग पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को पत्रक सौंप जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।

दरअसल उक्त छात्रनेता इन दिनों डीसीएसके पीजी कालेज में शिक्षारत है। वह छात्रसंघ अध्यक्ष पद का दावेदार है। इसके चलते कुछ छात्रनेताओं से रंजिश हो गई। 17 अगस्त को विपक्षी छात्रों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर फेंक दिया। इस बाबत सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया। अब विपक्षीगण जयनाथ पर उक्त मुकदमे में सुलह करने को दबाव बना रहे हैं। छात्रनेता ने विपक्षियों पर उसके गांव में पहुंचकर सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छात्रनेता ने विपक्षियों द्वारा अपहरण करने की आशंका व्यक्त करते हुए इधर-उधर छिपकर बचने की जानकारी दी है। उसने इस स्थिति के चलते वुनाव प्रचार न कर पाने तर्क देते हुए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी