एसओजी ने 1700 लीटर लहन किया नष्ट, कारोबारी फरार

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) विधानसभा चुनाव तक थाना क्षेत्र से अवैध शराब के कारोबार का समू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 04:34 PM (IST)
एसओजी ने 1700 लीटर लहन किया नष्ट, कारोबारी फरार
एसओजी ने 1700 लीटर लहन किया नष्ट, कारोबारी फरार

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : विधानसभा चुनाव तक थाना क्षेत्र से अवैध शराब के कारोबार का समूल नाश करने के उद्देश्य से पुलिस अनवरत छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की शाम को जनपद की एसओजी टीम ने देवारा में सरयू नदी के किनारे शराब की भट्ठी पर 1700 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया।

क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे देवरिया जनपद की सीमा का लाभ उठाकर कारोबारी विधानसभा चुनाव में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब की भट्टी पर शराब का उत्पादन कर रहे हैं। मुखबिर से इसकी जानकारी पाकर एसओजी प्रभारी आनंद कुमार, नीरज शर्मा, रितेश राय, सुशील यादव की टीम ने देवारा के नकिहहवा में झुरमुट की आड़ में स्थापित शराब की भट्टी पर छापेमारी कर 1700 लीटर लहन, ड्रम, हैंडपंप सहित शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर कारोबारी नदी के रास्ते फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी