रोडवेज प्रांगण में कीचड़ से बढ़ी फिसलन

बारिश के बाद निजी बस स्टैंड पर जलजमाव के चलते सांसत में रहे यात्री - बसों के संचालन में रोडवेज चालकों ने झेली परेशानी - गोरखपुर व बलिया के प्लेटफार्म पर जम गई कीचड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:24 PM (IST)
रोडवेज प्रांगण में कीचड़ से बढ़ी फिसलन
रोडवेज प्रांगण में कीचड़ से बढ़ी फिसलन

जागरण संवाददाता, मऊ : बारिश के चलते रोडवेज के यात्रियों और चालकों को बुधवार को बस स्टेशन प्रांगण में घुसने और निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ही घंटों की हल्की बारिश ने पूरे बस स्टेशन को कीचड़ के टापू में तब्दील कर दिया। प्लेटफार्म का यह हाल देख यात्री रोडवेज बस स्टेशन के अंदर जाने की बजाय मुख्य द्वार पर ही उतर गए। वहीं, पूरे दिन सहादतपुरा की सड़क से ही यात्री बसों में चढ़ते व उतरते रहे। कीचड़ में फंसकर कई महिलाओं की चप्पलें टूट गईं और कई यात्री फिसलन से गिरकर चोटिल हुए। यही हाल निजी बस स्टैंड का भी रहा।

रोडवेज प्रांगण में बसों का संचालन मंगलवार को काफी चुनौतीपूर्ण हो गया। गोरखपुर एवं बलिया की ओर जाने वाली बसों के प्लेटफार्म पर लगभग आधा फुट तक जमी कीचड़ से पार पाना न तो यात्रियों के बस का रह गया था और न ही चालकों का उस पर बस चलाना संभव था। कीचड़ के चलते बसों के ब्रेक भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे। चालकों ने बताया कि कीचड़ पर टायरों के फिसलने के चलते बसों के आपस में लड़ने की आशंका बढ़ गई थी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएल पाल ने बताया कि कीचड़ की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी है। कहा कि बस स्टेशन प्रांगण में नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते प्रांगण में मिट्टी आदि का कार्य चलता रह रहा है। प्लेटफार्म पर बसों के टायर में पहले से भी कुछ मिट्टी होने के चलते ज्यादा कीचड़ हो गई। कहा कि सफाई कर्मचारियों को प्लेटफार्म से कीचड़ हटाने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही कीचड़ हटवाकर बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। उधर, सहादतपुरा ब्रह्मस्थान स्थित निजी बस स्टैंड पर भी काफी मात्रा में कीचड़ जम गई। कई स्थानों पर जलजमाव से भी यात्री खासे परेशान हुए। इनसेट :

सहादतपुरा की सड़क बनी प्लेटफार्म

मऊ : रोडवेज बस स्टेशन में कीचड़ ही कीचड़ भरे होने से सहादतपुरा बाजार की पूरी सड़क प्लेटफार्म में तब्दील हो गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उधर, कीचड़ में गए कई यात्रियों के जूते-चप्पल सलामत नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी