जल्द हो मोटर वाहन अधिकरण की स्थापना

जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के जनता दरबार में जनता की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के क्रम में सोमवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:00 PM (IST)
जल्द हो मोटर वाहन अधिकरण की स्थापना
जल्द हो मोटर वाहन अधिकरण की स्थापना

जासं, मऊ : जिला मजिस्ट्रेट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के जनता दरबार में जनता की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के क्रम में सोमवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मोटर वाहन अधिकरण के स्थापना की मांग की। अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि नई व्यवस्था के अनुसार राज्य सरकार ने प्राधिकरण न्यायालय की स्थापना हेतु जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है। प्राधिकरण न्यायालय के निकटस्थ कलेक्ट्रेट परिसर में ही स्थापित किया जाए। जिससे वादकारी एवं अधिवक्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में हरिद्वार राय एडवोकेट, महामंत्री दारोगा सिंह, सत्यप्रकाश मिश्रा, दिलीप कुमार, सुशील कुमार पांडेय, झारखंडेय राय, उदय प्रताप सिंह, विरेंद्र प्रताप यादव, रमेश यादव, रामरतन राम आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी