सत्यदेव को ध्यानचंद पुरस्कार से बरनवाल समाज खुश

श्री बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों की बैठक निजामुद्दीनपुरा में हुई। इसमें आजमगढ़ के निजामबाद निवासी समाज के होनहार युवा तीरंदाज सत्यदेव प्रसाद बरनवाल को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए पर समाज की बड़ी उपलब्धि बताई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:52 PM (IST)
सत्यदेव को ध्यानचंद पुरस्कार से बरनवाल समाज खुश
सत्यदेव को ध्यानचंद पुरस्कार से बरनवाल समाज खुश

जागरण संवाददाता, मऊ : श्री बरनवाल सेवा समिति के सदस्यों की बैठक निजामुद्दीनपुरा में हुई। इसमें आजमगढ़ के निजामबाद निवासी समाज के होनहार युवा तीरंदाज सत्यदेव प्रसाद बरनवाल को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर समाज की बड़ी उपलब्धि बताई गई। निर्णय लिया गया कि होनहार युवा खिलाड़ी को जल्द ही समिति द्वारा समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल ने बताया कि 2004 एथेंस ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले बरनवाल समाज के होनहार युवा सत्यदेव प्रसाद बरनवाल को 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन (दिल्ली) में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद द्वारा मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अनुराग बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, संदीप बरनवाल, डा. विनोद बरनवाल, राघव बरनवाल, फ्रूटी बरनवाल, मगन बरनवाल, राजेंद्र बरनवाल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष संतोष बरनवाल ने की।

chat bot
आपका साथी