वैकल्पिक मार्ग के लिए ग्रामीण अड़े, दिया धरना

मऊ-शाहगंज खंड के रेलवे समपार संख्या 12-सी उतरेजपुर को बंद कर देने से आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है। वहां वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर कई बार रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन अपना दुखड़ा सुना चुके ग्रामीणों का धैर्य एक बार फिर टूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 09:17 PM (IST)
वैकल्पिक मार्ग के लिए ग्रामीण अड़े, दिया धरना
वैकल्पिक मार्ग के लिए ग्रामीण अड़े, दिया धरना

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मऊ-शाहगंज खंड के रेलवे समपार संख्या 12-सी उतरेजपुर को बंद कर देने से आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है। वहां वैकल्पिक मार्ग की मांग को लेकर कई बार रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन अपना दुखड़ा सुना चुके ग्रामीणों का धैर्य एक बार फिर टूट पड़ा। समस्या जस की तस रहने से नाराज ग्रामीण मंगलवार को एक बार फिर उतरेजपुर में बंद समपार को खोलवाने के लिए धरने पर बैठे गए। नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक रेलवे प्रशासन हमारे लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं देता है, तब तक धरना जारी रहेगा। यदि शाम तक समस्या हल न हुई तो ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों का आवागमन ठप कर देंगे।

समपार बंद होने से आसपास के गांवों उतरेजपुर, जैगवां, नगरीपार, हलीमाबाद, शेखपुरा, क्यामपुर, बंदीकला आदि गांव के लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के बंद हो जाने से लोग मऊ, खुरहट, मुहम्मदाबाद गोहना, तहसील, ब्लाक एवं कोतवाली आदि जगहों को आने-जाने में विभिन्न प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गांव के कामरान अहमद, ग्राम प्रधान चंदा ¨सह, मोहम्मद अल्तमश, प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश ¨सह आदि सैकड़ों ग्राम वासी कई बार मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, महाप्रबंधक पूर्वांचल रेलवे गोरखपुर, मंडलायुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, स्टेशन मास्टर मुहम्मदाबाद गोहना आदि से अपनी समस्या लिखित और मौखिक रूप में बयां कर चुके हैं। परंतु इनके दुखड़े पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और समस्या ज्यों की त्यों पड़ी हुई है। आवागमन मुश्किल हो जाने से नाराज लोग आज फिर पटरी किनारे उतर पड़े।

ग्रामीणों के धरना की खबर सुनकर मौके पर रेलवे विभाग के सहायक मंडल इंजीनियर एके उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, कोतवाली प्रभारी विमल प्रकाश राय, एसएसआई शिवमूर्ति तिवारी, रेलवे इंस्पेक्टर राशिद बेग मिर्जा, एएसआई रामवृक्ष, ब्रजभूषण राय समेत रानीपुर व चिरैयाकोट थानों की पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात थे। पुलिस छावनी में तब्दील रहा उतरेजपुर

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के उतरेजपुर गांव स्थित 12-सी समपार को खोलने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार की सुबह 10 बजे से ही जम गए थे। साथ में काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। ग्रामीणों के तल्ख तेवर को देखते हुए रेलवे ट्रैक से लगायत गांव तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। इस बार धरना समाप्त करवाने में प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूटते दिखे। अधिकारियों के पूरे दिन के अथक परिश्रम के बाद नतीजा सिफर रहा।

chat bot
आपका साथी