दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग

मऊ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा शनिवार को प्रस्तुत किए जाने वाले बजट को लेकर शुक्रवार से ही लोगों का उत्साह चरम पर रहा था। यही वजह रही कि सुबह दस बजे के बाद सभी लोग अपने-अपने टीवी व मोबाइल पर चिपके रहे लेकिन आम बजट में जनपद के लिए कुछ खास न होने की वजह से लोगों को निराशा हाथ लगी। हर तरफ लोग चर्चा करते देखे गए कि युवाओं को नौकरी के लिए कुछ नहीं मिला है। इससे बेरोजगारी बढ़ जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:08 AM (IST)
दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग
दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग

जागरण संवाददाता, मऊ : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा शनिवार को प्रस्तुत किए जाने वाले बजट को लेकर शुक्रवार से ही लोगों का उत्साह चरम पर रहा था। यही वजह रही कि सुबह दस बजे के बाद से सभी लोग अपने-अपने टीवी व मोबाइल फोन पर चिपके रहे लेकिन आम बजट में जनपद के लिए कुछ खास न होने की वजह से लोगों को निराशा हाथ लगी। हर तरफ लोग चर्चा करते देखे गए कि युवाओं को नौकरी के लिए कुछ नहीं मिला है। इससे बेरोजगारी बढ़ जाएगी।

महंगाई व रोजमर्रा की चीजें महंगी होने की वजह से बुनकर सहित आम पब्लिक पूरी तरह से परेशान हैं। ऐसे में लोगों को आस लगी थी कि आम बजट से राहत जरूर मिलेगी। यही वजह थी कि इसको लेकर जनपद की पब्लिक पूरी तरह से उत्सुक थी। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीवी से चिपके नजर आए। घोषणाएं होती जा रही थी और लोगों की रुझान बढ़ता जा रहा था। बुनकरों को भी अपेक्षा थी कि वित्त मंत्री बुनकरों के लिए जरूर कोई घोषणा करेंगी लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। लोग यह कहते देखे गए कि बुनकरों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। इससे बुनकरों का संकट अभी भी बरकरार रहेगा। शहर के आजमगढ़ मोड़, मिर्जाहादीपुरा, गाजीपुर तिराहा, सहादतपुरा, चौक आदि मोहल्लों में लोग बजट की आस में टीवी को देखते नजर आएं। जिसके पास टीवी नहीं थी वह मोबाइल पर ही बजट की जानकारी ले रहा था।

chat bot
आपका साथी