साठ वर्ष से लाठौर जाति को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

साठ वर्ष से लाठौर जाति को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 06:07 PM (IST)
साठ वर्ष से लाठौर जाति को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
साठ वर्ष से लाठौर जाति को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

साठ वर्ष से लाठौर जाति को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : भदसा मानोपुर स्थित छावनी में साठ वर्ष से लाठौर जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। इनका आधार कार्ड तो बना दिया गया है, कुछ घरों को राशन कार्ड भी जारी किया गया है। लेकिन न तो इन्हें प्रधानमंत्री आवास मिला और न ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय नसीब हुआ। लाठौर जाति के लोग केवल वोट बैंक तक ही सीमित रह गए हैं। सरकार गरीबों को मुख्यधारा में लाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। कोपागंज के भदसा मानोपुर में लाठौर जाति के 22 घरों के लगभग 150 लोग रहते हैं। दैनिक जागरण टीम सोमवार को बस्ती में पहुंची तो नजारा कबीले की तरह दिखा। 22 परिवार घास-फूस का झप्पर व प्लास्टिक डालकर जीवन व्यतीत कर रहा है। इनके पास खेती की जमीन भी नहीं है। एक हैंडपंप के सहारे 22 घरों के लगभग 150 लोग पानी पीते हैं। नाली की व्यवस्था न होने से हमेशा जलजमाव रहता है।

-------------

आंखों से नहीं देता दिखाई, फिर भी नहीं मिल रही पेंशन

भदसा मानोपुर छावनी स्थित टेंट में रह रहे श्यामलाल को आंखों से दिखाई नहीं देता है। इनको न तो वृद्धा पेंशन और न ही दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलाता है। कुछ यही दर्द कमलेश ने भी सुनाया।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो जांच कराकर वहां कैंप लगाया जाएगा। सरकारी योजनाओं का सभी को लाभ दिया जाएगा।

अभिषेक शुक्ल, डीपीआरओ।

chat bot
आपका साथी