पशु आरोग्य मेला में पशुपालक लाभांवित

तहसील क्षेत्र के गजियापुर में पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों को ठंड के मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारियों व उसके रोकथाम के बाबत जानकारी दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:15 PM (IST)
पशु आरोग्य मेला में पशुपालक लाभांवित
पशु आरोग्य मेला में पशुपालक लाभांवित

जासं, मधुबन (मऊ) : तहसील क्षेत्र के गजियापुर में पशुपालन विभाग द्वारा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों को ठंड के मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारियों व उसके रोकथाम के बाबत जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के भरत भैया ने मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसान व पशुपालकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पशुओं को ठंड के मौसम में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है।

इस दौरान डा. रामश्याम ¨सह पशु चिकित्साधिकारी सूरजपुर, डा. विरजु यादव उप मुख्य चिकित्साधिकारी मधुबन, डा. सरफराज अली पशुचिकित्साधिकारी मझवारा, मुन्ना ¨सह, विनय ¨सह, जगदीश प्रसाद प्रधान, चंद्रभान यादव, रोमित ¨सह, राधेश्याम ¨सह, बबलू ठठेरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी