विदेश भेजने के नाम पर आधा दर्जन युवकों से ठगी

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरीपट्टी गांव निवासी सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति पर गाजीपुर व कुशीनगर के आधा दर्जन बेरोजगार युवकों ने ठगी कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:51 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर आधा दर्जन युवकों से ठगी
विदेश भेजने के नाम पर आधा दर्जन युवकों से ठगी

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के ठकुरीपट्टी गांव निवासी सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति पर गाजीपुर व कुशीनगर के आधा दर्जन बेरोजगार युवकों ने ठगी कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। आरोपित ने उन्हें नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी किया है। पीड़ित युवक रविवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए।

दी गई तहरीर में संतोष ¨सह यादव पुत्र महातम ¨सह यादव ग्राम फहीपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, अफरोज आलम, रमाकांत यादव, नीतेश मद्धेशिया, मनोज कुमार, झिन्नू कुशवाहा निवासी गेरेंलिया जनपद कुशीनगर ने बताया कि सुनील ने हम लोगों से विदेश भेजने के नाम पर बीते 16 जून को ढाई लाख रुपये फर्जी वीजा एवं टिकट देकर ऐंठ लिया। ये रुपये हम लोगों ने आरोपित के बैंक खाता में भेजा था। जब पीड़ितों ने उसके द्वारा दिए गए हवाई जहाज के टिकट एवं वीजा को चेक कराया तो पता चला कि दोनों डुब्लीकेट हैं। इसके बाद वे आरोपित के घर जाकर अपना अपना पैसा मांगने लगे। कई बार जाने के बाद उसने उन्हें तीन किस्तों में कुल ?85,000 रुपये दिया। शेष बचे ?1,65,000 देने में अब आनाकानी कर रहा है। रविवार को जब पीड़ित अपना बकाया पैसा मांगने के लिए उसके घर पहुंचे तो उसने उन्हें गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दी और भगाने लगा। इससे भयभीत होकर उन्होंने इसकी सूचना 100 नंबर डायल पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपित अपना घर छोड़कर फरार हो गया। घटना की लिखित तहरीर कोतवाली प्रभारी विमल प्रकाश राय को देकर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी