97 हजार किसानों के खाते में गई पांचवीं किस्त

97 हजार किसानों के खाते में गई 5वीं किश्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 09:54 PM (IST)
97 हजार किसानों के खाते में गई पांचवीं किस्त
97 हजार किसानों के खाते में गई पांचवीं किस्त

जागरण संवाददाता, मऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने की तरफ निरंतर अग्रसर हैं। जहां किसानों के लिए उन्नत बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो किसान सम्मान निधि के जरिए आर्थिक सहयोग भी। इधर कोविड-19 की मार से बेजार किसानों के लिए केंद्र सरकार की लागू किसान सम्मान निधि एक सहारा है। वर्तमान में खरीफ सीजन में धान के बेहन डालने व धान की रोपाई करने के लिए किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक मदद की आवश्यकता है। ऐसे में पंजीकरण के दौरान हुई चूक के चलते हजारों की तादाद में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की सम्मान राशि नहीं जा पाई। ऐसे में किसान खुद जिम्मेदारी उठाएं और जनसेवा केंद्र के माध्यम से व खुद आधार कार्ड के मुताबिक संशोधन कर जल्द निधि की किश्त प्राप्त करें।

कोविड-19 के चलते पूरी अर्थ व्यवस्था बेपटरी है। खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान की खेती कैसे हो इसके लिए किसान परेशान हैं। ऐसे में कोरोना महामारी से जूझ रहे किसानों के लिए मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि एक सहारा है। इसमें अभी तक जहां लगभग 1.90 लाख किसानों को दो-दो हजार की दो किश्तें मिल गई हैं, तो किसानों की एक बड़ी तादाद अब भी इंतजार में है। वहीं हजारों ऐसे भी किसान हैं कि जिनके खाते में निधि जा ही नहीं पाई है। केंद्र सरकार लगातार किसानों को मौका दे रही है कि वे खुद आधार कार्ड के अनुसार अपने पंजीकरण में संशोधन करा लें। अब किसान खुद की मोबाइल पर या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना डाटा चेक कर सकते हैं और आधार कार्ड के मुताबिक कहीं गलती है तो संशोधन भी करा सकते हैं। अगले माह मिलेगी 72 हजार किसानों निधि

कृषि विभाग द्वारा जनपद के 72 हजार किसानों का डाटा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके बावजूद केंद्र सरकार के वेबसाइट पर यह शो नहीं कर रहा है। इसके चलते इन किसानों को निधि की किश्त नहीं मिल पा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जून-जुलाई में वेबसाइट पर यह दिखने लगेगा और किश्त खातों में जाएगी। 2,60,688

किसानों की फीडिग कर भारत सरकार को प्रेषित

2,04,919

किसानों के खाते में गई पहली किस्त

1,90,756

किसानों के खाते में गई दूसरी किस्त

1,80,061

किसानों के खाते में गई तीसरी किस्त

1,12,216

किसानों के खाते में गई चौथी किस्त

97,647

किसानों के खाते में भेजी गई पांचवीं किस्त पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जो लाभार्थी हैं एवं उनको एक, दो या तीन किस्त मिलने के बाद अगली किस्त आपके खाते में नहीं जा पा रही हैं, ऐसे किसान अपने निकट के जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार के अनुसार नाम ठीक कराएं और यदि आधार नहीं जुड़ा है तो उसको जुड़वा दें। यह सुधार कराने के उपरांत ही आपको अगली किस्त प्राप्त होगी।'

- एसपी श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि।

chat bot
आपका साथी