रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने का विरोध

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) घोसी रेलवे स्टेशन को परियोजना के बीच में संशोधन कर हाल्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:09 AM (IST)
रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने का विरोध
रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने का विरोध

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : घोसी रेलवे स्टेशन को परियोजना के बीच में संशोधन कर हाल्ट बनाए जाने के विरोध में आक्रोश सबमें भरा है।

इस बाबत आयोजित विचार-विमर्श बैठक में राजनीतिक प्रतिबद्धता टूटती दिखी। बैठक में सभी ने स्टेशन का दर्जा बनाए रखने को हर संघर्ष में शामिल होने का भरोसा दिया। घोसी संघर्ष समिति के तत्वावधान में ब्लाक सभागार में समिति अध्यक्ष अरविद कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं सुदर्शन कुमार के संचालन में संघर्ष की रूपरेखा तय करने को बैठक आहूत की गई थी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता सुभाष यदुवंशी, खुर्शीद खान, शोएब निजामी, रणधीर सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. रामविलास भारती, कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रत्याशी राजमंगल यादव, स्वामीनाथ राय एवं उपेंद्र राय, आप के जिलाध्यक्ष शाह आलम उल्फत, समाजसेवी राजशेखर चौहान, हरिकृष्ण मिश्र पज्जू, प्रधान अफाउल्लाह खान एवं सालिम खान, दवा विक्रेता कल्याण समिति के निर्भय पांडेय, लालबिहारी गुप्ता आदि ने परियोजना के बीच में इस संशोधन पर सवाल उठाया। कुछ ने रणनीति के तहत प्रत्येक दल एवं संगठनों द्वारा रेलवे मंत्रालय को पत्र प्रेषित किए जाने का सुझाव दिया।

chat bot
आपका साथी