ज्यादा पानी और हरी सब्जियों का सेवन करें गर्भवती

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर ब्लाक के गालिबपुर करहां वलीदपुर भीरा खैराबाद आदि गांवों से आई 65 गर्भवती स्त्रियों के सुरक्षित प्रसव को लेकर उनकी जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 11:32 PM (IST)
ज्यादा पानी और हरी सब्जियों का सेवन करें गर्भवती
ज्यादा पानी और हरी सब्जियों का सेवन करें गर्भवती

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर ब्लाक के गालिबपुर करहां, वलीदपुर, भीरा, खैराबाद आदि गांवों से आई 65 गर्भवती स्त्रियों के सुरक्षित प्रसव को लेकर उनकी जांच की गई। जनपद मुख्यालय से आई महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माला मित्तल, डॉक्टर तोशी सिंह, डा. सुनीता सरोज ने गर्भवती महिलाओं के विधिवत जांच कर इन्हें विशेष जानकारी दी। वहीं महिला चिकित्सक डॉक्टर तोशी सिंह ने गर्भवती स्त्रियों को स्वस्थ रहने के बाबत समुचित सलाह दी। गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, हरी सब्जियों का प्रयोग करने, दूध पीने के बाबत जानकारी दी। ताकि उनका सुरक्षित प्रसव हो सके। इस मौके पर अधीक्षक डा.एपी सिंह, डा.अजय यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुमार यादव, नसीम अहमद, इकबाल अहमद आदि थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी