हेल्पडेस्क से होकर प्रत्येक मरीज की करें थर्मल स्कैनिग अवश्य करें

कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने तथा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से भी लोग पूरे क्षेत्रों में मानीटरिग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:21 PM (IST)
हेल्पडेस्क से होकर प्रत्येक मरीज की करें थर्मल स्कैनिग अवश्य करें
हेल्पडेस्क से होकर प्रत्येक मरीज की करें थर्मल स्कैनिग अवश्य करें

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने तथा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए शासन स्तर से भी अधिकारी पूरे क्षेत्रों में मानीटरिग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लखनऊ से आए जनरल सेक्रेटरी डॉ.अब्दुल समद ने बुधवार दोपहर में मऊ से लखनऊ वापस जाते समय स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ धमके। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल पहुंचकर हेल्प डेस्क ओपीडी रजिस्टर लेबर रूम औषधि गोदाम ओपीडी रजिस्टर उपस्थित पंजिका का बारी-बारी से अवलोकन किया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर एपी सिंह को निर्देश दिया कि हेल्पडेस्क से होकर ही प्रत्येक मरीज की थर्मल स्कैनिग करें।

अगर कोई कोविड-19 संक्रमण का मरीज पाया जाता है तो उसकी जांच कर उसे बने हुए अस्पताल में एकांतवास हेतु भर्ती कराएं। प्रत्येक मरीज की नियमित जांच करें साफ-सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें दूसरे को जागरूक भी करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान लाइन में लगे हुए मरीजों को शारीरिक दूरी नियम का पालन कराने तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही चिकित्सक के समक्ष प्रस्तुत होने का दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान डॉ.अजय यादव, डॉ.आनंद कुमार स्वास्थ शिक्षा अधिकारी, रामकुमार यादव फार्मासिस्ट, एनके चौधरी, राममूर्ति यादव, नसीम अहमद, इकबाल अहमद समेत स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी