डीएनए मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

मधुबन (मऊ) डुमरी मर्यादपुर स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज में शनिवार को आयोजित चतुर्थ विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के मॉडल छाए रहे। होस्ट वाटर ट्रीटमेंट चंद्रयान-2 एसिड रैन फाल पाल्यूसन वाटर सायंकाल डीएनए मॉडल हाइड्रोलिक सिटी सोलर सिटी हाइटेक सिटी और ग्रीन एंड क्लीन सिटी के मॉडल लोगों की पसंद बने रहे। डीएनए मॉडल विशेष सराहनीय रहा। इस प्रदर्शनी में संत कबीर चचाईपार ज्ञानकुंज बीपीएस नवजीवन बेल्थरा हरिवंश मल्ल ज्ञान दीप उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुबन सहित 25 इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन्हें मुख्य अतिथि एसडीएम लालबाबू दुबे ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 07:12 PM (IST)
डीएनए मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
डीएनए मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : डुमरी मर्यादपुर स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज में शनिवार को आयोजित चतुर्थ विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के मॉडल छाए रहे। होस्ट वाटर ट्रीटमेंट, चंद्रयान-2, एसिड रैन फाल, पाल्यूसन, वाटर सायंकाल, डीएनए मॉडल, हाइड्रोलिक सिटी, सोलर सिटी, हाइटेक सिटी और ग्रीन एंड क्लीन सिटी के मॉडल लोगों की पसंद बने रहे। डीएनए मॉडल विशेष सराहनीय रहा। इस प्रदर्शनी में संत कबीर चचाईपार, ज्ञानकुंज, बीपीएस, नवजीवन बेल्थरा, हरिवंश मल्ल, ज्ञान दीप, उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुबन सहित 25 इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन्हें मुख्य अतिथि एसडीएम लालबाबू दुबे ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

एसडीएम लालबाबू दुबे ने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में गुणात्मक विकास होता है। बच्चों के मॉडल प्रशंसनीय हैं। छात्राओं ने सरस्वती ज्ञान व स्वागत गान गाया। कालेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह व प्रबंध निदेशक प्रवीण कुंवर सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रदर्शनी में गणित, भौतिक, रसायन तथा जीव विज्ञान से संबंधित 52 विभिन्न प्रकार के मॉडल छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीव ब्यूरो के वैज्ञानिक डा.सुरेंद्र पाल, डा.नाजिया मंजर द्वारा किया गया। इस मौके पर डीन एकेडमिक मुहम्मद खालिद, सूफिया कलीम, तबस्सुम अली, खालिक उस्मानी, राजेश शर्मा, डा.ओंकारेश्वर उपाध्याय, अखिलेश मौर्य आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा.जगदीश पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी