दो उपस्थिति पंजिका मिलने पर भड़के बीएसए

दो उपस्थिति पंजिका मिलने पर भड़के बीएसए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:12 AM (IST)
दो उपस्थिति पंजिका मिलने पर भड़के बीएसए
दो उपस्थिति पंजिका मिलने पर भड़के बीएसए

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने शनिवार को कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय पर अध्यापकों की दो उपस्थिति पंजिका पाए जाने पर वह प्रधानाध्यापिका पर भड़क गए और संतोषजनक स्पष्टीकरण न प्राप्त होने तक चालू माह का वेतन रोकने का आदेश कर दिया। वहीं अलग-अलग विद्यालयों पर शिक्षकों की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर लगभग दो दर्जन शिक्षकों को वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।

बीएसए ने सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय भुजौटी का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अध्यापक ओम प्रकाश चंद्रा, अभिलाषा राय, अनीता रानी, रुबीना परवीन अनुपस्थित पाई गई। पूर्व के खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में भी ओम प्रकाश चंद्रा अनुपस्थित पाए गए थे। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित अध्यापकों का निरीक्षण तिथि का वेतन संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक अदेय करने का आदेश दिया। इसके बाद कम्पोजिट विद्यालय चकरामजी का निरीक्षण किया गया, जहां प्रधानाध्यापक पुष्पा देवी, र्शिमला देवी, ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा हस्ताक्षर उपस्थिति की दो रजिस्टर पकड़ी गई। इस पर बीएसए भड़क गए और चालू माह का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके बाद अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय लैरोदोनवार में अधिगम स्तर में सुधार की चेतावनी दी। कंपोजिट विद्यालय धवरियासाथ में कक्षा आठ के बच्चे साइंस नहीं लिख पाए जबकि सातवीं के बच्चे वृत्त और गोला में अंतर नहीं बता पाए। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक अशोक यादव, सहायक अध्यापक देवानंद यादव एवं कुमारी किरण का चालू माह का वेतन संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक अदेय करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी