पुराने शौचालय हो गए हैं खराब तो करें आनलाइन शिकायत

पुराने शौचालय हो गए हैं खराब तो करें आनलाइन शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 07:26 PM (IST)
पुराने शौचालय हो गए हैं खराब तो करें आनलाइन शिकायत
पुराने शौचालय हो गए हैं खराब तो करें आनलाइन शिकायत

पुराने शौचालय हो गए हैं खराब तो करें आनलाइन शिकायत

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थी को शौचालय के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के सत्यापन के बाद लाभार्थी को शौचालय की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से पूर्व के निर्मित स्वच्छता अभियान व निर्मल भारत अभियान के तहत बने व्यक्तिगत शौचालय अगर नहीं चल रहे हों, टूट-फूट गए हों या शौचालयों के मरम्मत की आवश्यकता हो तो ब्लाक व जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा पंचायतों में लाभार्थियों के निर्मित शौचालय के मरम्मत व पात्र लाभार्थी के शौचालय निर्माण की मांग के लिए अब नई व्यवस्था की गई है। मरम्मत के लिए निम्न शौचालयों को वरीयता दी जाएगी। पहला सेफ्टी टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता का निर्माण, दूसरा एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से दो गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, तीसरा चेंबर निर्माण, चौथा सुपर सट्रकर का कार्य, पांचवा पैन ट्रेन पानी टंकी व दरवाजा का कार्य रेट्रोफिटिंग के तहत किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी