मधुबन में होगा अमृत महोत्सव रथयात्रा का समापन

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:43 PM (IST)
मधुबन में होगा अमृत महोत्सव रथयात्रा का समापन
मधुबन में होगा अमृत महोत्सव रथयात्रा का समापन

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के निमित्त जनपद में चलाए जा रहे रथयात्रा का आगामी नौ दिसंबर को समापन होगा। इस दिन नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भाजपा व आरएसएस के स्वयंसेवक पूरी ताकत से जुट गए हैं।

अमृत महोत्सव के क्रम में जनपद में 20 नवंबर से अमृत महोत्सव रथयात्रा का शुभारंभ किया गया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लाक में रथयात्रा चल रही है और इस यात्रा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जगह-जगह भारत माता का पूजन व आरती की जा रही है। 20 नवंबर से प्रारंभ इस यात्रा का समापन जनपद मऊ में शहीद स्मारक पर नौ दिसंबर को होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक हुई। इसमें जिला प्रचारक राजीव नयन ने बताया कि नौ दिसंबर को जीवन राम इंटर कालेज छात्रावास के प्रांगण से प्रारंभ होकर रथयात्रा मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, दोहरीघाट होते हुए मधुबन आएगी। मधुबन के बनियाबान मोड़ पर कार्यकर्ता यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। तत्पश्चात डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात 100 मीटर लंबा तिरंगा पदयात्रा के रूप में परिवर्तित होकर शहीद स्मारक तक आएगी। यहां एक गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष होंगे और इसके पश्चात सामूहिक वंदेमातरम गान के साथ अमृत महोत्सव रथ यात्रा का समापन हो जाएगा। बैठक में रामविलास, अमित कुमार गुप्त, रोहित गुप्त, रामचंद्र गुप्त, राधेश्याम सिंह, बबलू ठठेरा, आलोक मल्ल, हरिओम, सुरेंद्र मल्ल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी