संक्रमण से बचाव के लिए एंबुलेंसकर्मिर्यों को किया प्रशिक्षित

-स्वयं सुरक्षित रहते हुए कर सकें मरीजों की सहायता -एंबुलेंस मदद लेने वालों की संख्या में दोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:25 PM (IST)
संक्रमण से बचाव के लिए एंबुलेंसकर्मिर्यों को किया प्रशिक्षित
संक्रमण से बचाव के लिए एंबुलेंसकर्मिर्यों को किया प्रशिक्षित

-स्वयं सुरक्षित रहते हुए कर सकें मरीजों की सहायता

-एंबुलेंस मदद लेने वालों की संख्या में दोगुना इजाफा जागरण संवाददाता, मऊ : मरीजों को अस्पताल लाने के दौरान स्वयं को कैसे संक्रमण से बचाव के लिए एंबुलेंसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जेवीआइके के रीजनल मैनेजर सत्यभान त्रिवेदी जिला अस्पताल स्थित एंबुलेंस कंट्रोल रूम में कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही एंबुलेंस में उपलब्ध दवाओं की जानकारी भी ली।

सत्यभान त्रिवेदी ने कोरोना वायरस से बचाव के साथ ही मरीजों के इलाज को लेकर 102 और 108 एंबुलेंसकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि खुद को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं और वायरस से संक्रमित मरीज की मदद कैसे करें। सभी कर्मचारियों को शारीरिक दूरी के साथ मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर और ग्लब्स के प्रयोग पर विशेष ध्यान रखने को कहा। कर्मचारियों को मोबाइल एप की ट्रेंनिग भी दी गई। साथ ही एंबुलेंस में उपलब्ध दवाइयां, मेडिकल उपकरण, जीपीएस ट्रैकर आदि की जानकारी ली। प्रोग्राम मैनेजर विजित श्रीवास्तव ने बताया जब से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, तब से 102-108 एम्बुलेंस की मदद लेने वालों की संख्या में दोगुना इजाफा हो गया है। संक्रमण के दौरान एंबुलेंस कर्मी दिन रात मरीजों को सेवा दे रहे हैं। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर विजित श्रीवास्तव, ईएमई शिवशांत, अनिल दुबे, प्रमोद, डिपल, स्वप्निल और संजू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी