जीपीडीपी के बारे में नहीं बता पाए एडीओ, कार्रवाई के निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आपरेशन कायाकल्प की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 दिसंबर तक समस्त परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा एप के माध्यम से डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:09 AM (IST)
जीपीडीपी के बारे में नहीं बता पाए एडीओ, कार्रवाई के निर्देश
जीपीडीपी के बारे में नहीं बता पाए एडीओ, कार्रवाई के निर्देश

जासं, मऊ : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आपरेशन कायाकल्प की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 दिसंबर तक समस्त परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा एप के माध्यम से डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि कायाकल्प के जितनी भी आईडी हैं उसको रिकवर किया जाएगा तथा जिस आईडी के कार्य में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विकास खंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। इसमें खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी समस्त ग्राम प्रधान, समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ग्राम पंचायत सचिव, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, तकनीकी सहायक उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा एडीओ पंचायत दोहरीघाट, रतनपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना से जीपीडीपी के बारे में पूछा गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी