565 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

कोरोना महामारी से निजात के लिए मंगलवार को जनपद के 11 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:35 PM (IST)
565 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
565 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना महामारी से निजात के लिए मंगलवार को जनपद के 11 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पहली डोज के लिए 526 और दूसरी डोज के लिए 39 सहित कुल 526 लाभार्थी शामिल हुए।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में जिले के दो लाख से अधिक आबादी को कवर करने के लिए इस समय व्यापक स्तर पर टीकाकरण आयोजित हो रहा है। इस समय यहां सभी सरकारी अस्पतालों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। मंगलवार को कुल 11 केंद्रों पर टीकाकरण आयोजित हुआ जिसमें लाभार्थियों को पहली और दूसरी डोज दी गई। इस दौरान 526 को दूसरी और 39 को पहली डोज दी गई। बताया कि पहली डोज में स्वास्थ्यकर्मी और दूसरी डोज में 60 वर्ष और 45 से लेकर 59 वर्ष के कोमारविड शामिल रहे।

पुराघाट : कोपागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को 50 लोगों को कोविड का टीका लगा जिसमें 34 पुरुष एवं 16 महिलाएं थी। इस दौरान 46 लोगों को पहला और चार लोगों को दूसरी डोज लगी।

आज 11 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए जिले में प्रतिदिन टीका लग रहा है। उसी कड़ी में बुधवार को जिले में नगर के दो प्रमुख अस्पतालों सहित सभी नौ सीएचसी पर सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू होगा, जिसमें तीसरे चरण में शामिल लाभार्थियों को पहली डोज दी जाएगी। इसके साथ तीसरे चरण के जिस लाभार्थी को दूसरी डोज का समय हो गया है, वह अपने केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है।

chat bot
आपका साथी